PM Vishwakarma Yojana 2025: पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा ₹15000, बिना ब्याज ₹300000 लोन जानिए योजना से जुड़ी पूरी जानकारी

PM Vishwakarma Yojana : भारत सरकार की तरफ से कारीगर और शिल्पकारों के लिए बहुत ही शानदार स्कीम लॉन्च की गई है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगर और शिल्पकारों को उनके स्किल के हिसाब से ट्रेनिंग देकर उनको काबिल बनाया जाता है और उसके बाद उनको खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक राशि के साथ-साथ लोन की भी सुविधा प्रोवाइड की जाती है। केंद सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत अभी तक लाखों कारीगर और शिल्पकारों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

पीएम विश्वकर्मा योजना ( PM Vishwakarma Yojana ) में लाभार्थियों को एक नहीं बल्कि कई सारी योजनाओं से जुड़े लभ मिलते हैं। इस योजना में लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन ₹500 स्टाइपंड, ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद टूल किट के लिए ₹15000 मिलते हैं। इतना ही नहीं लाभार्थियों को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर और काम डॉक्यूमेंट के साथ ₹300000 तक का लोन भी दिया जाता है। पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है, पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ी सभी जानकारी और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

भारत सरकार की तरफ से लॉन्च की गई पीएम विश्वकर्मा योजना एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार इस योजना के तहत बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार, कपड़े धोने वाले श्रमिकों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को इस योजना से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए 13000 करोड़ का अलग से बजट पास किया गया है और इस योजना के तहत 30 लाख कारीगरों और शिल्पकारों योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाता है और इसके बाद उनकी रोजगार के हिसाब से व्यापार में मदद भी की जाती है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लाभ, पात्रता

  1. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लाभार्थियों को उनके स्किल के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाती है।
  2. इस योजना में लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन ₹500 स्टाइपंड मिलता है।
  3. पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद और सर्टिफिकेट मिलने के बाद लाभार्थी को रोजगार से जुड़े उपग्रह खरीदने के लिए ₹15000 मिलते हैं।
  4. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पुरुष और महिलाएं दोनों योजना का लाभ ले सकते हैं।
  5. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आप योजना के तहत बिना किसी ब्याज और सब्सिडी के साथ ₹300000 तक का लोन भी ले सकते हैं।
  6. पीएम विश्वकर्मा योजना में केवल हाथ और औजारों से काम करने वाले कारीगर और शिल्पकार ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
  7. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

PM Vishwakarma Yojana का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी लोगों के पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज होना आवश्यक है –

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक अकाउंट डिटेल्स
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक प्रमाण पत्र
  7. दो पासपोर्ट साइज फोटो

विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से आवेदन कर सकते हैं, या फिर आप चाहे तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी योजना के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

  1. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें।
  2. अब आपको वेबसाइट के होम पेज के मेनू बार में How To Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से आपको “Artisan” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. पीडीएफ में आपको विश्वकर्मा योजना से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी और आवेदन प्रक्रिया से भी जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
  6. पीडीएफ में दी गई सभी जानकारी को प्राप्त करने के बाद आप अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना की लास्ट डेट कब है?

भारत सरकार की तरफ से पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 2023 को विश्वकर्माा पूजा के दौरान की गई थी। सरकार ने अभी इस योजना के पहले चरण के तहत 2027-28 तक योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा है। आप सभी लोग अभी वर्ष 2028 तक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप बिना देरी करें आवेदन फॉर्म अप्लाई करें और योजना का लाभ लें।

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा ?

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, मेसन, बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्र बनाने वाला, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, ताला बनाने वाला, गोल्डस्मिथ, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

क्या आप भारतीय नागरिक हैं ? हां (Yes) नहीं (No)