UP Board Practical Exam 2024-25 : उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जाने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लाखों विद्यार्थियों के लिए यूपी बोर्ड की तरफ से बड़ी अपडेट सामने आई है। यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप सभी विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं परीक्षा का फॉर्म भरा है, आप सभी विद्यार्थियों के लिए अपडेट बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार दसवीं और बारहवीं के 50 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है। सभी विद्यार्थी बीएससी बड़ी से प्रैक्टिकल परीक्षा ( UP Board Practical Exams 2025 ) का इंतजार कर रहे थे। अब सभी 10वीं 12वीं विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल क्या है आपको सभी जानकारी नीचे मिलेगी।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल शुक्रवार को शिक्षा विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल जारी करते हुए बताया गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में कराई जाएगी। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रथम चरण 23 से 31 जनवरी 2025 के बीच और दूसरे चरण 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले चरण में आगरा, बरेली, सहारनपुर, लखनऊ, झांसी, आजमगढ़, बस्ती और देवीपाटन, अयोध्या, चित्रकूट, मंडल शामिल होंगे वहीं दूसरे चरण में मिर्जापुर, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर वाराणसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और गोरखपुर मंडल शामिल होंगे।
कब होगी यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षाएं
आप सभी 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड की आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी है। यूपी बोर्ड की तरफ से 3 दिसंबर को सभी केंद्र की लिस्ट जारी कर दी गई थी।
यूपी बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली 10वीं 12वीं की बुक परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से लेकर 11:45 तक आयोजित की हो जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:00 से लेकर 5:45 तक आयोजित की जाएगी।
50 लाख से अधिक शामिल होंगे दसवीं और बारहवीं के छात्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2024-25 में 54,38597 छात्रों ने पंजीकृत कराया है। इनमें से 27,41674 हाई स्कूल के पंजीकृत छात्र एवं छात्राएं हैं वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 26,90,845 छात्र एवं छात्राओं ने पंजीकृत किया है।
UP Board Practical Exam 2024-25: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न-1 यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा कब होगी ?
उत्तर. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।
प्रश्न-2 यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कब से होगी ?
उत्तर. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी 2025 से दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
प्रश्न-3 यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षाएं के मॉडल पेपर कहां से डाउनलोड करें ?
उत्तर. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के मॉडल पेपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।