Rajasthan Jan Aadhar Card: राजस्थान जन आधार कार्ड, एक ही कार्ड पर मिलेगा 20 योजनाओं का सीधा लाभ

Rajasthan Jan Aadhar Card :  अगर आप राजस्थान में रहते हैं और आपका अभी तक जन आधार कार्ड नहीं बना है, आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आप राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से राजस्थान में चल रहे 20 योजनाओं का सीधा लाभ दे सकते हैं। जन आधार कार्ड एक डिजिटल कार्ड है, जोकि राजस्थान सरकार की तरफ से फ्री बनाया जा रहा है।

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जारी सभी योजनाओं को सभी लोगों तक योजना को पहुंचने के लिए राजस्थान जन आधार कार्ड योजना ( Rajasthan Jan Aadhar Card ) चलाई है। अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो आपको राजस्थान जन आधार कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी है। अगर आपको नहीं मालूम राजस्थान जन आधार कार्ड क्या है, जन आधार कार्ड के क्या फायदे हैं, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिलेगी।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना क्या है ?

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना ( Rajasthan Jan Aadhar Card ) को 2021 में राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा जारी किया गया था। इस योजना को राजस्थान में चल रही भामाशाह योजना के बदले में लॉन्च किया गया था। सरकार इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य में चल रही सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक मिल सके इसके लिए इस योजना को चल रही है।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के तहत राजस्थान के सभी परिवार का एक डिजिटल कार्ड बनेगा। यह डिजिटल कार्ड 10 अंकों का होगा। यानी की इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से एक परिवार का एक आईडी नंबर होगा और इस आईडी नंबर के माध्यम से परिवार की पहचान होगी। इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से सभी लोग बहुत ही आसान तरीके से राज्य में चल रही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का उद्देश्य

राजस्थान में सरकार के द्वारा चलाई जारी सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए भामाशाह कार्ड योजना चलती थी, जिसे बाद में राज्य सरकार द्वारा बंद कर दी गई थी। अब राज्य सरकार ने भामाशाह कार्ड योजना के बदले में राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की शुरुआत की है।

सरकार इस योजना के तहत राजस्थान के सभी परिवार को एक कार्ड एक पहचान के तहत राज्य में चल रही, सभी योजनाओं का सभी लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए योजना को शुरू की है। सरकार इस योजना के तहत परिवार के मुखिया यानी महिला के नाम से जन आधार कार्ड जारी करके महिला को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।

जन आधार कार्ड की विशेषताएं

  1. राजस्थान राज्य सरकार इस योजना के तहत राज्य में फैले हुए भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है। क्योंकि इस योजना के बाद योजना का लाभ सीधा परिवार को मिलेगा।
  2. इस योजना के माध्यम से योजना के लाभार्थी का चयन करना बहुत ही आसान हो जाएगा।
  3. राजस्थान राज्य सरकार इस योजना के लिए अलग से 18 करोड़ का बजट पास किया है।
  4. जन आधार कार्ड योजना का लाभ 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
  5. जन आधार कार्ड में एक डिजिटल कर कोड होगा जिसका माध्यम से स्कैन करने पर परिवार की सभी सदस्यों की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।
  6. जन आधार कार्ड योजना से केवल उन्हीं लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनके लिए योजना लॉन्च की गई है।

जन आधार कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

राजस्थान जन आधार कार्ड बनाने के लिए नीचे बताए गए दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –

  1. मुखिया का आधार कार्ड
  2. मुखिया का राशन कार्ड
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. घर के सदस्यों का आधार कार्ड

जन आधार कार्ड 2024 में मिलेगी इन योजनाओं का लाभ

जन आधार कार्ड 2024 ( Rajasthan Jan Aadhar Card ) में सभी लोगों को 20 योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से आप कौन-कौन सी 20 योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसकी पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है।

  1. किसान क्रेडिट कार्ड
  2. मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  3. मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  4. हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  5. रोजगार श्रिजन योजना
  6. बेरोजगारी भत्ता
  7. ईपीडीएस
  8. देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  9. देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  10. मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
  11. शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
  12. सिंगल साइन ऑन
  13. बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
  14. E-mitra
  15. E-mitra प्लस
  16. ई वाल्ट
  17. एंड to एंड एग्जाम सलूशन
  18. डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
  19. राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  20. राजस्थान जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं

अपने मोबाइल नंबर से जन आधार कैसे डाउनलोड करें ?

अगर आप अपने मोबाइल पर अपने मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें –

  1. आप सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जन आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट खोलें।
  2. अब आपके वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Aadhaar Status In Jan Aadhar की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड भरकर ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपका आधार कार्ड के साथ ऐड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आप ओटीपी वेरीफाई करें।
  5. अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा वहां पर आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, आप डाउनलोड जन आधार कार्ड पर क्लिक करके जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें।
  2. अब आप वेबसाइट पर दिए गए सिटिजन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आप मुखिया का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपका मोबाइल नंबर का 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे आप वेरीफाई करें।
  5. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म ओपन होगा
  6. अब आपके यहां पर मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर, घर के सदस्यों की उम्र जैसी जानकारी देनी होगी।
  7. इसके बाद आप सभी सदस्यों के आधार कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  8. सारी इनफार्मेशन और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न-1 जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें ?

उत्तर. आप जन आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगिन डिटेल ऐड करके जन आधार कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।

प्रश्न-2 जन आधार योजना में नामांकन कैसे किया जा सकता है?

उत्तर. जन आधार योजना में नामांकन करने के लिए आप राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नामांकन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न-3 जन आधार कार्ड पंजीकरण हेतु किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ?

उत्तर. जन आधार कार्ड पंजीकरण हेतु घर के मुखिया के साथ सभी सदस्यों का आधार कार्ड मुखिया का बैंक अकाउंट नंबर जन्म प्रमाण पत्र और फोटो की आवश्यकता पड़ती है।

प्रश्न-4 जन आधार ई कार्ड कैसे प्राप्त किया जा सकता है ?

उत्तर. जन आधार कार्ड जारी होने के बाद आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार ई कार्ड निशुल के डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान जन आधार कार्ड योजना ( Rajasthan Jan Aadhar Card ) के बारे में जानकारी दी है। अगर आप राजस्थान में रहते हैं और आपने अभी तक जन आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप जल्दी से ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके जन आधार कार्ड बनवा सकते हैं। क्योंकि आप बिना जन आधार कार्ड के राजस्थान में चल रही किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।

Leave a Comment

अगर आप रेगुलर अपडेट चाहते हैं तो नोटिफिकेशन चालू करे Yes No