Svamitva Sampatti Card Yojana: प्रधानमंत्री जारी करेंगे स्वामित्व संपत्ति कार्ड, अब सभी परिवारों को मिलेगा संपत्ति का अधिकार, जानिए क्या है योजना

Svamitva Sampatti Card Yojana : भारत सरकार की तरफ से करोड़ किसानों के लिए एक और खास योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के लिए स्वामित्व संपत्ति कार्ड जारी किया जा रहा है। इस योजना का लाभ सीधा करोड़ों किसानों को मिलेगा जिससे कि उनका संपत्ति पर पूरा अधिकार साबित होगा। सरकार इस योजना के तहत पहले चरण में 2 करोड़ किसानों को संपत्ति का अधिकार प्राप्त होगा।

स्वामित्व संपत्ति कार्ड जारी होने के बाद 2 करोड़ से अधिक किसानों की जमीन किसानों नाम कर दी जाएगी। इस योजना के लागू होने के बाद सभी किसानों को अपनी संपत्ति का अधिकार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 27 दिसंबर 2024 को 50000 गांव के 58 लाख किसानों के संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। आखिर स्वामित्व संपत्ति कार्ड क्या है, स्वामित्व संपत्ति कार्ड के क्या फायदे हैं, इसके बारे में जानते हैं।

स्वामित्व संपत्ति कार्ड क्या है ( Svamitva Sampatti Card Yojana )

स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना की शुरुआत 2020 में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति को लेकर होने वाले विवादों से छुटकारा पाने के लिए योजना की शुरुआत की है। स्वामित्व संपत्ति कार्ड जारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को कानूनी अधिकार मिलेगा और साथ में लोन लेने में भी आसानी होगी।

इस योजना के तहत अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति को वेद बनाने के लिए पहले चरण में 2 करोड़ 19 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत अभी तक एक करोड़ 37 लाख कार्ड जारी किए गए हैं। सरकार स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना को 2026 में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति को लेकर बहुत अधिक विवाद देखने को मिलता है। केंद्र सरकार स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति को लेकर होने वाले विवाद को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने के लिए स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना लागू की है। ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है कि कई बार पैतृक संपत्ति में कई दावेदार होते हैं, जिसकी वजह से मालिकाना हक पाना बहुत ही मुश्किल होता है।

स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना जारी होने के बाद किसानों को उनकी संपत्ति पर कानूनी अधिकार प्राप्त होगा। इस योजना के तहत अभी तक 3.44 लाख गांव को योजना में शामिल किया जा चुका है। सरकार इस योजना को हर हाल में 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया है। इस योजना की शुरुआत होने के बाद स्वामित्व संपत्ति कार्ड के बाद लोगों को लोन लेने में भी आसानी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाटेंगे स्वामित्व संपत्ति कार्ड

स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना के दूसरे चरण में आज 27 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 50 लाख गांव के 58 लाख लोगों को स्वामी संपत्ति कार्ड बाटेंगे। अभी तक इस योजना के तहत कर्नाटक राजस्थान उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र उत्तराखंड राज्यों के पहले चरण में एक लाख से अधिक लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनते जा चुके हैं। आप सरकार दूसरे चरण में बचे हुए राज्यों में योजना को आगे बढ़ा रही है।

स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना के फायदे

स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना लागू होने के बाद इसकी बहुत सारे फायदे लोगों को मिलेंगे –

  1. स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना लागू होने के बाद लोगों को अपनी संपत्ति पर कानूनी अधिकार प्राप्त होगा।
  2. स्वामित्व संपत्ति कार्ड योजना लागू होने के बाद आपकी जमीन पर कोई दूसरा व्यक्ति हक नहीं जता पाएगा।
  3. स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनने के बाद व्यक्ति को लोन लेने में आसानी होगी।
  4. स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनने के बाद जमीन का मूल्यांकन करने में आसानी होगी।
  5. ग्रामीण क्षेत्रों में पैतृक संपत्ति विवाद सुलझाने में आसानी होगी।
  6. संपति खरीदने और बेचने में आसानी होगी, कोई भी व्यक्ति पूरी परिदृश्यकता के साथ अपनी संपत्ति खरीद एवं बेच सकता है।

स्वामित्व योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्वामित्व योजना का लाभ लेने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

  1. आवेदक को सबसे पहले स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां पर आपसे पर्सनल जानकारी और जमीन की जानकारी जो भी मांगी जाए आप सभी जानकारी भरे।
  4. इसके बाद आपसे जो जरूरी दस्तावेज मांगे जाए आप सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. एक बार दोबारा आवेदन फार्म चेक करें और इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

स्वामित्व संपति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

स्वामित्व संपति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको केवल नीचे बताए सभी प्रक्रिया को फॉलो करना है और आप आसानी के साथ अपना स्वामित्व संपति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. स्वामित्व संपति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप अपनी राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें।
  2. आपके यहां पर पहले अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करना होगा।
  3. रजिस्टर्ड होने के बाद आप दोबारा लॉगिन करें और स्वामित्व संपति प्रमाण पत्र खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब आपसे यहां पर आपकी जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप प्रोवाइड करें।
  5. अब आप आपके सामने आपकी संपत्ति का विवरण आ जाएगा यहां पर आप नीचे एक दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके स्वामित्व संपति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

क्या आप भारतीय नागरिक हैं ? हां (Yes) नहीं (No)