Rajasthan Board Exam 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा आयोजित की जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा पहले फरवरी 2025 में कराई जानी थी, जिसमें अब बड़ा बदलाव करते हुए इस परीक्षा को मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा यह बड़ा बदलाव राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा (Reet एग्जाम ) को लेकर किया गया है।
आप सभी परीक्षार्थी जो राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन सभी परीक्षार्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 10 मार्च के बीच कराई जाएगी। अभी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से नई तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है, उम्मीद जताई जा रही है एक या दो दिन के अंदर राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
20 लाख परीक्षार्थी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का सीधा असर 20 लाख परीक्षार्थी पर पड़ेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा नाम मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Reet Exam ) 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जानी है। यही वजह है कि रीट परीक्षा होने की वजह से इस समय दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं हो सकती है।
बोर्ड जल्द घोषित करेगा 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई परीक्षा तिथि
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख पहले घोषित कर चुका था, जो की फरवरी 2025 में होनी थी। अब रीट परीक्षा होने की वजह से पहले घोषित की गई परीक्षा तारीखों में अब बदलाव किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई तिथि 5 मार्च से 10 मार्च के बीच शुरू होगी। बोर्ड की तरफ से अभी हाल ही में एक या दो दिन के अंदर 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई डेट जारी कर दी जाएगी।
रीट परीक्षा 2025 में शामिल होंगे 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होगे। रीट परीक्षा को लेवल-1 और लेवल-2 दो पारियों में आयोजित की जाएगी। यही वजह है कि इस परीक्षा में इतनी अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की वजह से दोनों परीक्षाओं को एक साथ कराना नामुमकिन है।
आधिकारिक वेबसाइट – https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न-1 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी ?
उत्तर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 10 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
प्रश्न-2 राजस्थान शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का बोर्ड एग्जाम डेट कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर. राजस्थान शिक्षा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का एग्जाम डेट अभी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न-3 राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा कब होगी 2024 में?
उत्तर. राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 के बीच शुरू होगी।
प्रश्न-4 कक्षा 10 की परीक्षा कब होगी 2025 राजस्थान में?
उत्तर. राजस्थान दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है अब नई डेट के अनुसार यह परीक्षा 5 मार्च से 10 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।