Nabard Dairy Loan Yojana : अगर आप बेरोजगार हैं और आप खुद का डेरी फार्मिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की तरफ से नाबार्ड योजना चलाई जा रही है। नाबार्ड योजना में आपको डेयरी फॉर्म खोलने के लिए बहुत ही आसान नियम एवं शर्तों के साथ आपको डायरेक्ट ₹1000000 तक लोन प्रोवाइड किया जाता है। इतना ही नहीं आपको केंद्र सरकार की तरफ से इस लोन पर सब्सिडी भी मिलती है।
केंद्र सरकार की तरफ से बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है। अब केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए नाबार्ड योजना के अंतर्गत खुद का रोजगार करने के लिए लोन प्रोवाइड कर रही है। इस योजना में आपको बहुत ही कम ब्याज पर डेरी फार्म लोन मिलता है। आप नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना 2024 का लाभ कैसे ले सकते हैं और इस योजना की पात्रता और नियम एवं शर्तें क्या है इसके बारे में जानेंगे।
नाबार्ड योजना क्या है ?
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए और डेरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड योजना लॉन्च की है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कम ब्याज दर पर डेरी फार्मिंग करने के लिए लोन ले सकता है। सरकार की तरफ से इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारी युवाओं को 30000 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी।
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना सब्सिडी
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना में बेरोजगार युवाओं को डेरी फार्मिंग खोलने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। सरकार की तरफ से इस योजना में 25% सब्सिडी मिलती है। अगर आप डेरी फार्मिंग के लिए 10 लाख का लोन लेते हैं तो आपको केवल 7.5 लाख लोन देना होगा, बाकी 2.5 लाख सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी प्राप्त होगी।
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
अगर आप नाबार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए सभी पात्रता को पूरा करना जरूरी है –
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत के निवासी होना जरूरी है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास खुद की जमीन होना जरूरी है।
- इस योजना में केवल एक परिवार के एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- योजना कल देने के लिए आवेदक का किसी भी बैंक में डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए।
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली का बिल
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- मोबाइल नंबर
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना की खास बातें
नाबार्ड फर्स्ट फाइनल लोन योजना के तहत आप सभी यूजर्स को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना की कुछ खास बातें और उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हैं।
- नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत 3 लाख तक का लोन लेने पर किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है।
- नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत आप न्यूनतम दो गाय और अधिकतम 10 गायों के लिए लोन ले सकते हैं।
- नाबार्ड पशुपालन लोन के तहत आपको केवल 10% तक का मार्जिन मनी देनी पड़ती है।
- नाबार्ड पशुपालन लोन के तहत 3 लाख तक का लोन लेने पर आपको कोई भी निरीक्षण शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- इस योजना के तहत आपको नई छोटी डेरी फार्म खोलने के लिए लोन मिलता है।
- इस योजना में केवल व्यक्ति, किसान, गैर सरकारी संगठन, एचसीजी, जेएलजी, के सदस्यों को लाभ मिलता है।
- नाबार्ड पशुपालन लोन योजना में आपको कम ब्याज दर और सब्सिडी की सुविधा मिलती है।
- नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत आपको डायरेक्ट लोग नहीं मिलता है बल्कि आप अपनी नजदीकी सरकारी बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का उद्देश्य
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए-नए रास्ते खोलना चाहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत लोगों को गांव में ही रोजगार के नए रास्ते खोल रही है। इस योजना के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने गांव में ही पशुपालन लोन के माध्यम से छोटा व्यापार शुरू कर सकता है।
किन पशुओं के पालन पर नाबार्ड पशुपालन लोन ले सकते हैं?
अगर आप पशुपालन व्यवसाय करना चाहते हैं और नाबार्ड योजना के तहत पशुपालन लोन लेना चाहते हैं, आपको इस योजना के तहत मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, गाय पालन, भैंस पालन, सूअर पालन जैसी प्रमुख पशुपालन के तहत योजना का लाभ ले सकते हैं। आप इस योजना में अपनी सुविधा अनुसार यानी की जिस पशु के व्यवसाय के बारे में आपको अच्छे से जानकारी है आप पशु का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। नाबार्ड योजना के तहत आप उस पशुपालन पर लोन का लाभ ले सकते हैं।
नाबार्ड की ब्याज दर कितनी है?
नाबार्ड योजना के तहत पशुपालन करने पर भारतीय रिजर्व बैंक के तहत योजना पर ब्याज दर जारी की जाती है। पिछले वर्ष 2023-24 नाबार्ड योजना के तहत पशुपालन करने पर लोगों को 4.5% वार्षिक ब्याज दर लोन मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक के हिसाब से प्रत्येक वर्ष नाबार्ड योजना के तहत चलाई जा रहे सभी योजनाओं में ब्याज दर पर ऊपर नीचे हो सकता है। यह रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस पर निर्भर करता है कि आपको नाबार्ड योजना के तहत पशुपालन लोन पर कितना ब्याज देना पड़ेगा।
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन रखी गई है जिसे आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
- नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का लाभ लेने के लिए आप नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक में संपर्क करें।
- बैंक में आप बैंक मैनेजर से मुलाकात करें और उनसे नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के बारे में जानकारी ले।
- बैंक मैनेजर की तरफ से आपको नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरना है और सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना है।
- फॉर्म को भरने के बाद आप बैंक मैनेजर के पास फार्म को जमा करें।
- अब बैंक मैनेजर की तरफ से आपकी दी गई सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन कराई जाएगी और इसके बाद आपका नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
Official Website – www.nabard.org
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न-1 नाबार्ड पशुपालन लोन योजना पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
उत्तर. नाबार्ड पशुपालन लोन योजना पर 25% सब्सिडी मिलती है।
प्रश्न-2 नाबार्ड पशुपालन लोन योजना पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?
उत्तर. नाबार्ड पशुपालन लोन योजना पर 4.5% वार्षिक ब्याज दर देना पड़ता है।
प्रश्न-3 नाबार्ड से लोन कौन ले सकता है ?
उत्तर. नाबार्ड से कोई भी व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्र का हो खुद का डेरी फार्म पशुपालन व्यापार करना चाहता हो वह व्यक्ति लोन ले सकता है।
Sir mujhe b loan chaiye plz help aa gya
sir mujhe bakari palan Karna Hai loan Mileva sir Please sir padhe likhe student hu Gob nahi milti h
Mujhe bhi Lena he sir
Sar mujhe lon le na hai
Hum bachelor log b is lone le sakte he kya..?
Muje vi chaiye ye kon sir
Ram Kishan Yadav gaon pahalvada district Sambhal thana Rajpura
महेंद्र सिंह गांव केहरपुरा त बानसूर जी अलवर पोस्ट बुटेरी ग प बबेरा
Sir mujhe bhi loan chahiye
Sar muje
mil pharm kholna h kiya Aap koi madat kar sakte hai
Sir mujhe bhi chahiye Lon
Sir muje be 1000000 rupees loan ki jarurat hai
Sir mujhe bhi 1000000 chahiye loan ki jarurat hai
Sir mujhe bhi lone chahiye main gramen hu help me sir
Sir mujhe baffelo or bakri palan k liye loan amount chahiye
Sir Aap hamri site se jude rahi hmm jldi bakri plan ka article krega
Sir mujhe bhi loan chahiye
Dilwo pir hame bi lon pallay ly bese
Shriman ji Sarkar ki taraf se bahut si yojanayen logon ke hiton ko dhyan men rakhkar chalai ja rahi hai lekin jab koi jaruratmand aadmi iska laabh lene ki koshish karta hai to unki sharton ko pura karna hi sabse pechida kaam hota hai. Jai Hind Jai Bharat 🙏❤️🇮🇳
Loan chahiye
Yes
नमस्ते सर जी में राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले से हूं और में खेती करता हूं सर जी मैने पिछल साल बकरी पालन में बीकानेर कृषि यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा किया है लेकिन अब कोई बैंक लोन नहीं कर रहा है तो प्लीज सर मुझे बकरी पालन करने के लिए लोन की जरूरत है क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं प्लीज सर
Loan
Mujhe bhi chaiya 5 Lakh ka loan Name vimal sharma village gulawthi khurd post jarcha tehsil Dadri G.B Nagar
I m 61 Year old can i apply for dairy loan
मुझे भी लेना हे क्या करणा पडेगा
Respected sir,
I need loan for goat farming.
So, please guide.
Thank you sir
Plz check our bakri palan yojana article on site
Sir mujhe pashupalan ke liye 1000000 ka loan chahiye
Sir mujhe bhi loan chahiye
Sir mujhe bhi pashupalk ke liye 1000000 ka loan chahiye mere pas 5 gaye bhi he
Muja 10 Lak ka lone chya
Me bhi intereste rakhta hu sir