प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना : अगर आप हायर एजुकेशन करना चाहते हैं और आपके पास हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं है तो आपके लिए केंद्र सरकार की तरफ से ( प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना ) पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत बिना गारंटी ₹10 लाख तक का लोन दिया जा रहा है। भारत सरकार की तरफ से गरीब छात्र एवं छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना ( PM Vidya Lakshmi Yojana ) की शुरुआत की है।
केंद्र सरकार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजरी दी गई है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कोई भी छात्र बिना गारंटी के एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकता है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में ₹10 लाख तक लोन कैसे लें, पीएम विद्या लक्ष्मी योजना पात्रता से जुड़ी आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना क्या है ?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत गरीब छात्र एवं छात्राओं को हायर एजुकेशन करने के लिए ₹10 लाख तक बिना गारंटी लोन प्रोवाइड किया जाता है। सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया है। विद्या लक्ष्मी योजना पोर्टल को वित्त मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, भारतीय बैंक संघ के मार्गदर्शन में डेवलप किया गया है।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पोर्टल पर आपको योजना के रिलेटेड सभी जानकारी मिलेगी। अगर आपको हायर एजुकेशन लोन चाहिए तो आप पोर्टल पर जाकर एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकते हैं। आप इसी पोर्टल पर लोन को ट्रैक कर सकते हैं, आपको एजुकेशन लोन के रिलेटेड सभी जानकारी इसी पोर्टल पर प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना की विशेषताएं
- कोई भी स्टूडेंट पूरी पारदर्शिता के साथ विद्या लक्ष्मी योजना पोर्टल में एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकता है।
- स्टूडेंट को एजुकेशन लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।
- अगर कोई स्टूडेंट हायर एजुकेशन के लिए हायर इंस्टिट्यूट या हायर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है तो वह पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत लोन अप्लाई कर सकता है।
- पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क ( NIRF ) के अंतर्गत आने वाले टॉप 100 और टॉप 200 में लिस्ट होने वाले इंस्टिट्यूट और कॉलेज में एडमिशन लेने पर ही एजुकेशन लोन मिलेगा।
- पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का लाभ केवल उन्ही छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा, जिनकी सालाना फैमिली इनकम ₹800000 से कम है।
- विद्या लक्ष्मी स्कीम के तहत हायर एजुकेशन लोन पर सरकार की तरफ से ब्याज पर 3% की छूट मिलेगी।
- सरकार की तरफ से इस स्कीम के लिए 3600 करोड रुपए का बजट दिया गया है।
- सरकार इस योजना के माध्यम से 7 लाख से अधिक स्टूडेंट को लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम की पात्रता
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का लाभ केवल उन्हीं स्टूडेंट को मिलेगा जो नीचे बताए सभी पात्रता को पूरी करेंगे –
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट को भारत का निवासी होना जरूरी है।
- पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट को 12वीं पास होना चाहिए।
- पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ हायर एजुकेशन के लिए ही मिलेगा।
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट की फैमिली इनकम ₹800000 से कम होनी चाहिए।
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम की डॉक्युमेंट
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट के पास नीचे बताए सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें –
- विद्यालक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल ओपन करें।
- लोन अप्लाई करने के लिए आप होम पेज पर दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और सीक्रेट पासवर्ड दर्ज करें और इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है, उस पर ओटीपी आएगा, आप ओटीपी वेरीफाई करें।
- अकाउंट रजिस्टर्ड होने के बाद आप दोबारा मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आप पोर्टल में दिए गए एजुकेशन लोन अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- सभी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लोन अप्लाई करने के बाद बैंक की तरफ से आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे और डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एजुकेशन लोन मिल जाएगा।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न-1 विद्या लक्ष्मी पोर्टल से लोन कैसे प्राप्त करें?
उत्तर. अगर आप हायर एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न-2 विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन की ब्याज दर कितनी है?
उत्तर. विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पर आपको 8.40% से 10% तक वार्षिक ब्याज देना पड़ता है।
प्रश्न-3 विद्या लक्ष्मी पोर्टल में कितना समय लगता है?
उत्तर. विद्या लक्ष्मी पोर्टल में एजुकेशन लोन अप्लाई करने के बाद लोन अप्रूव होने में 30 दिन का समय लगता है।
प्रश्न-4 विद्यालक्ष्मी पोर्टल में कौन सी मार्कशीट चाहिए?
उत्तर. विद्या लक्ष्मी पोर्टल में एजुकेशन लोन लेने के लिए स्टूडेंट के पास 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए।