Shaadi Anudan Yojana : सरकार दे रही है बेटी की शादी के लिए ₹45000, जानिए शादी अनुदान आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

Shaadi Anudan Yojana : भारत सरकार की तरफ से गरीब बेटियों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। सरकार की तरफ से पिछड़े वर्ग की गरीब बेटियों की शादी में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए शादी अनुदान योजना ( Shaadi Anudan Yojana ) चल रही है। अगर आप पिछले वर्ग में आते हैं और आप अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं तो आप शादी अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।

सरकार की तरफ से शादी अनुदान योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग की गरीब बेटी को शादी के लिए ₹45000 की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम एवं शर्तें बनाई गई हैं। अगर आप आर्थिक रूप से अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है तो आप शादी अनुदान योजना (Shaadi Anudan Yojana ) का लाभ दे सकते हैं। शादी अनुदान योजना से जुड़ी पूरी जानकारी पाने के लिए आप शादी अनुदान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शादी अनुदान योजना क्या है ?

शादी अनुदान योजना को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है, इस योजना में भारत सरकार के अंतर्गत देख रखी जाती है। शादी अनुदान योजना ( Shaadi Anudan Yojana ) में बेटी की शादी के लिए ₹35000 नगद बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके अलावा बाकी ₹10000 का शादी का सामान बेटी को दिया जाता है। इस योजना में कोई व्यक्तिगत शादी करता है तो उसे ₹20000 ट्रांसफर किए जाते हैं।

शादी अनुदान योजना लाभ लेने के लिए पात्रता

शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को नीचे बताए गए सभी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है –

  • शादी अनुदान का लाभ केवल उन्हीं बहनों बेटियों को मिलेगा जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
  • शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • शादी अनुदान योजना का लाभ केवल उन्हें बहनों बेटियों को मिलेगी जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

शादी अनुदान में आय कितनी होनी चाहिए ?

अगर कोई पीछे वर्ग क्या व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए अनुदान लेना चाहता है तो शहरी क्षेत्र में निवेश करने वाले आवेदक की सालाना इनकम ₹56460 होनी चाहिए वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्ति की सालाना इनकम ₹46080 होनी चाहिए।

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर कोई भी व्यक्ति शादी अनुदान योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके पास नीचे बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज होना चाहिए –

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. बेटी का आधार कार्ड
  3. आवेदक का इनकम सर्टिफिकेट
  4. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  5. आवेदक का बैंक अकाउंट डिटेल्स
  6. शादी का कार्ड

शादी अनुदान हेल्पलाइन नंबर

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना में लाभार्थी को शादी अनुदान लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए शादी अनुदान हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप शादी अनुदान हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर आपको शादी अनुदान से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।

शादी अनुदान हेल्पलाइन नंबर : 0522-228861

Toll Free No – 1800 1805 131

शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट www.backwardwelfareup.gov.in ओपन करें ।
  2. ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन विवाह अनुदान योजना का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
  3. अब आप सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको “आवेदन करें” के ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको आवेदक की आधार संख्या और कैप्चा कोड भरकर आई एग्री बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपके सामने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आप ओटीपी वेरीफाई करें।
  6. आपके ओटीपी वेरीफाई करते ही एक और फॉर्म ओपन होगा उसे फॉर्म में कुछ इनफॉरमेशन पहले से भरी होगी और कुछ इनफॉरमेशन आपको भरनी है।
  7. सभी इनफॉरमेशन भरने के बाद आप सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें और नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न-1 बेटी की शादी के लिए कितना अनुदान मिलता है ?

उत्तर. बेटी की शादी के लिए 45000 रुपए अनुदान मिलता है।

प्रश्न-2 शादी अनुदान लेने के लिए बेटी की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर. शादी अनुदान लेने के लिए बेटी की उम्र 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

प्रश्न-3 शादी अनुदान का पैसा कितने दिन में आता है ?

उत्तर. शादी अनुदान का पैसा शादी के 90 दिन बाद आता है।

यह भी पढ़ें- Nabard Dairy Loan Yojana 2024: नाबार्ड पशुपालन लोन योजना मिलेगा ₹10 लाख बिना गारंटी लोन, यहां करें आवेदन

Leave a Comment

अगर आप रेगुलर अपडेट चाहते हैं तो नोटिफिकेशन चालू करे Yes No